"मुझको कब यह वक्त मिला "
मुझको कब यह वक्त मिला
कि सोच सकूँ क्या है भला
और क्या बुरा मेरे जीवन
की इस तन्हाई मे ।
मैं कहाँ समझ पाई अपने
अन्दर के उन भावों को
और जो समझूं तो करूँ मैं कैसे
सिंचित उन ख्वाहिशों को ।
पाई ख़ुद को वीराने में
सोची उसको क्षणिक प्रपंच
जीवन का यह सफ़र भी लंबा
लगता न कम रेतीला ।
साथ मिला बस चन्द कदमों का
नेह तो अब भी हुआ न कम
साथ साथ तो चल न पाए
पथ प्रदर्शक बन गए हो तुम ।।
- कुसुम ठाकुर -
मुझको कब यह वक्त मिला
कि सोच सकूँ क्या है भला
और क्या बुरा मेरे जीवन
की इस तन्हाई मे ।
मैं कहाँ समझ पाई अपने
अन्दर के उन भावों को
और जो समझूं तो करूँ मैं कैसे
सिंचित उन ख्वाहिशों को ।
पाई ख़ुद को वीराने में
सोची उसको क्षणिक प्रपंच
जीवन का यह सफ़र भी लंबा
लगता न कम रेतीला ।
साथ मिला बस चन्द कदमों का
नेह तो अब भी हुआ न कम
साथ साथ तो चल न पाए
पथ प्रदर्शक बन गए हो तुम ।।
- कुसुम ठाकुर -
19 comments:
बहुत सुंदर कविता.....
"साथ मिला बस चन्द कदमों का"
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है अंधेरों से भी मिल रही रोशनी है ...
साथ साथ तो चल न पाये/पथ प्रदर्शक बन गये हो तुम.
सुंदर भाव लिये हुये शब्द.
साथ मिला बस चन्द कदमों का
नेह तो अब भी हुआ न कम
साथ साथ तो चल न पाए
पथ प्रदर्शक बन गए हो तुम ।।
बहुत सुंदर !
तन्हाई में भी वक्त नही मिला , सही है
कविता के माध्यम से दिल की बात कही आपने
साथ मिला बस चन्द कदमों का
नेह तो अब भी हुआ न कम
साथ साथ तो चल न पाए
पथ प्रदर्शक बन गए हो तुम ।।
बहुत गहरे भाव लिये इस कविता के लिये बधाई
कम शब्दों में उम्दा।
मुझको कब यह वक्त मिला
कि सोच सकूँ क्या है भला
और क्या बुरा है मेरे जीवन
की इस तन्हाई मे ।
सच कहा है...वक़्त ही नहीं मिलता.जीवन की सच्चाइयों से रु-ब-रु होने का...सुन्दर रचना
"साथ मिला बस चन्द कदमों का,सुंदर भाव, शुभकामनाएं
मुझको कब यह वक्त मिला
कि सोच सकूँ क्या है भला
और क्या बुरा है मेरे जीवन
की इस तन्हाई मे ।
साथ मिला बस चन्द कदमों का
नेह तो अब भी हुआ न कम
साथ साथ तो चल न पाए
पथ प्रदर्शक बन गए हो तुम ।।
सही है पथ प्रदर्शक बनना आसन है साथ चलना कठिन..
आप मेरे ब्लॉग पर आयीं मेरा हौसला बढाया...बहुत आभारी हूँ......
soft n sweet poem...
साथ मिला बस चन्द कदमों का
नेह तो अब भी हुआ न कम
यह रचना बहुत अच्छी लगी।
भावपूर्ण कविता,
बधाई
सभी चिट्ठाकार साथियों को प्रतिक्रया के लिए आभार !
" bahut hi badhiya rachana ...bahut sunder aur shandar abhivyakti "
------ eksacchai { AAWAZ }
http://eksacchai.blogspot.com
एक बार फिर से कविता के लय-प्रवाह ने प्रभावित किया दी।
हर शब्द में गहराई, बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति ।
साथ मिला बस चन्द कदमों का
पर भाव मिला जन्मों जन्मों का
Post a Comment