क्या कहूँ, कब कहूँ,चुप रहूँ या कहूँ ?
अपने दिल की सही दास्ताँ मैं कहूँ ?
मुद्दतों से कभी, दिल की माना नहीं,
अब मैं आहें भरूँ या तकब्बुर कहूँ .
टूटा अब तो वहम, याद आए कसम,
जब मैं तनहा रहूँ, अपने दिल से कहूँ.
आरज़ू थी मेरी, अंजुमन में सही,
बस मैं दीदार करूँ, चाहे कुछ न कहूँ.
- कुसुम ठाकुर-
शब्दार्थ :
तकब्बुर - अभिमान, घमंड
अंजुमन -मजलिस, सभा
सुन्दर ग़ज़ल ! अंतिम शेर लाजवाब !
ReplyDeleteअहसासों को सुंदर रूप दिया है आपने।
ReplyDeleteखूब कहा..!!
ReplyDeleteसुन्दर विचार....बधाई.. आपकी भावनाओं को मैं कुछ इस तरह स्वर दे रहा हूँ.
ReplyDeleteदिल की बातें दिल से कहना अच्छा है.
दिल ही अपना दोस्त मगर ये सच्चा है.
अच्छे शेर हैं
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद !!
ReplyDelete