Sunday, August 14, 2011

मुझे आज मेरा वतन याद आया



 "मुझे आज मेरा वतन याद आया"

मुझे आज मेरा वतन याद आया।
ख्यालों में तो वह सदा से रहा है ,
 मजबूरियों ने जकड़ यूँ रखा कि,
मुड़कर भी देखूँ तो गिर न पडूँ मैं ,
यही डर मुझे तो सदा काट खाए ।
मुझे आज ......................... ।


छोड़ी तो थी मैं चकाचौंध को देख ,
 मजबूरी अब तो निकल न सकूँ मैं,
करुँ अब मैं क्या मैं तो मझधार में हूँ ,
इधर भी है खाई, उधर मौत का डर ।
मुझे आज ............................... ।


बचाई तो थी टहनियों के लिए मैं ,
है जोड़ना अब कफ़न के लिए भी ।
काश, गज भर जमीं बस मिलता वहीँ पर ,
मुमकिन मगर अब तो वह भी नहीं है ।
मुझे आज ................................ ।


साँसों में तो वह सदा से रहा है ,
मगर ऑंखें बंद हों तो उस जमीं पर।
इतनी कृपा तू करना ऐ भगवन ,
देना जनम  निज वतन की जमीं पर ।
मुझे आज .................................. ।

-कुसुम ठाकुर-

7 comments:

  1. बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति।

    ReplyDelete
  2. बहुत प्यारी कविता.....स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें ..जय हिंद

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    स्वतन्त्रता की 65वीं वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  4. स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं

    बेहतरीन रचना, बधाई स्वीकारें

    नीरज

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया....
    राष्ट्र पर्व की सादर बधाईयाँ...

    ReplyDelete
  6. Nice posting. Today I happen to visit your blog via network blog.U have nicely developed your blog. Take time to visit my blog.

    ReplyDelete