आज 5 सितम्बर "शिक्षक दिवस " के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।
"शिक्षक दिवस" वह दिन है जिसका अनुभव मैंने एक विद्यार्थी के रूप में भी किया है एवम शिक्षक रहकर भी. आज भी मैं बच्चों के उस प्यार को नहीं भूल पाती जो मुझे एक शिक्षिका के रूप में मिला। यही वह दिन है जब मुझे लगता मैं बेकार में स्कूल छोड़ी। प्रत्येक वर्ष हमारे स्कूल में शिक्षक दिवस मनाई जाती। बच्चे बड़े ही मन से हमारे लिए कार्यक्रम तैयार करते और हर वर्ष मैं अपने कक्षा के बच्चों को हिदायत देती कि किसी को कोई उपहार नहीं लाना है, न मेरे लिए न ही किसी और शिक्षक या शिक्षिका के लिए । वे बड़े ही मायूस होकर पूछते "क्यूँ " और मैं उन्हें समझाते हुए कहती बस अपने बागीचे से "एक फूल" ले आना जिसके घर में हो । जिसके घर न हो वे बाज़ार से नहीं लायेंगे। पर मैं उन बच्चों के स्नेह को देखकर दंग रह जाती । सुबह सुबह ज्यों ही मैं अपनी कक्षा पहुँचती एक एक कर बच्चे मेरे सामने आते और अपने हाथों से बनाये हुए कार्ड और अपने बगीचे से लाये हुए फूल मुझे देते। उनके स्नेह को देख मैं तो भाव विभोर हो जाती । जो बच्चे फूल नहीं भी लाते वे भी औरों के साथ आकर मुझे शिक्षक दिवस की बधाई देते । वे बच्चे मेरी भावनाओं की जो क़द्र करते और सम्मान देते वह मेरे लिए अनमोल उपहार होता । उस कार्ड में वे अपनी भावनाओं को व्यक्त करते जिसे पढ़ मैं आह्लादित हो जाती। आज भी मैं उनमे से कुछ कार्ड रखी हुई हूँ जो बच्चों ने मुझे दिया था।
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं उन सभी बच्चों को , हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आर्शीवाद देती हूँ।
आपके विचार काफी अच्छे हैं। मुझे यकीन है कि आप वास्तविक जीवन में भी लोगों को प्रेरणा देते रहेंगी।
ReplyDeleteबहुत बढिया
ReplyDelete"शिक्षक दिवस " के अवसर पर सभी शिक्षकों को नमन!!
ReplyDeleteshichhak divas par aapke vichar jankar beete dino kee vo panktiya yaad aa rahi hry GURU GOVIND DONO KHADE KAKO LAGOO PAV. BALIHARI GURU AAPNE JANE GOVIND DIYO BATAY. ASHOK KHATRI BAYANA RAJASTHAN
ReplyDeleteआप सबों का प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
ReplyDelete