"तुमसे न होगा "
तुम तो कहते थे हरदम ,
न होगा तुमसे कुछ भी ।
न जाने क्या भेद छुपा था,
इन सब बातों के पीछे।
या तो तुम मुझको यह कह कर,
मुझको मेरा काम सुझाते।
या तो फिर सच्चाई तुम,
मुझसे ही सुनना चाहते।
मैं तो हँसकर टाल ही जाती,
तुम जब जब भी यह कहते।
आज जब कुछ कहना चाहूँ,
तुमको ढूंढ कहीं न पाऊं ।
या फिर मैं तुम्हारे रचना की,
एक पात्र बन जाती॥
-कुसुम ठाकुर-
तुम तो कहते थे हरदम ,
न होगा तुमसे कुछ भी ।
न जाने क्या भेद छुपा था,
इन सब बातों के पीछे।
या तो तुम मुझको यह कह कर,
मुझको मेरा काम सुझाते।
या तो फिर सच्चाई तुम,
मुझसे ही सुनना चाहते।
मैं तो हँसकर टाल ही जाती,
तुम जब जब भी यह कहते।
आज जब कुछ कहना चाहूँ,
तुमको ढूंढ कहीं न पाऊं ।
गर तुम होते पास हमारे,
कह -कह न मैं थकती।या फिर मैं तुम्हारे रचना की,
एक पात्र बन जाती॥
-कुसुम ठाकुर-
टैगोर एकाडमी
समय-१२:30
बहुत भावपूर्ण रचना है!
ReplyDeleteभाग्यवान रचना कुसुम जहाँ आप हों पात्र.
ReplyDeleteवहां सुमन पढता रहे बना रहेगा छात्र..
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com