Wednesday, October 27, 2010

My Visit To The United Nations Head Quarter

My Visit To The United Nations Head Quarter


At The Gate

At The Gate


The Gallery

The Caption On The Wall



Flags Of 192 Member Countries


In Front Of The UN Building


Flags Of 192 Member Countries


General Assembly Hall

The Ex Secretary General United Nations

The Ex Secretary General Of United Nations

The Gift Shop At UN Head Quarter

Thursday, October 7, 2010

आराधना


"आराधना"



माँ कैसे करूँ आराधना ,
कैसे मैं ध्यान लगाऊँ ।
द्वार तिहारे आकर मैया ,
कैसे मैं शीश झुकाऊँ ।

मन में मेरे पाप का डेरा ,
माँ कैसे उसे निकालूं ।
न मैं जानूं आरती बंधन ,
माँ कैसे तुम्हें सुनाऊँ ।

बीता जीवन अंहकार में ,
याद न आयी तुम माँ ।
अब तो डूब रही पतवार ,
माँ कैसे पार उतारूँ ।

कर्म ही पूजा रटते रटते ,
माँ बीता जीवन सारा ।
पर तन भी अब साथ न देवे ,
माँ, अर्चना करूँ मैं कैसे ।

मैं तो बस इतना ही जानूँ ,
माँ, तू सब की सुधि लेती ।
एक बार ध्यान जो धर ले ,
माँ दौड़ी उस तक आती ।


- कुसुम ठाकुर -